- विधार्थियों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में मिल रही मदद
- इस सत्र से राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय अटेली एवं कनीना को भी बनाया बुनियाद केंद्र
- मिशन बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा 6 जून को, जिले के 244 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
Aaj Samaj (आज समाज), Mission Buniyaad,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मिशन बुनियाद के तहत बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी 6 जून को लघु सचिवालय नारनौल के नजदीक सभागार में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि विकल्प फाउंडेशन रेवाड़ी शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं के लिए कोचिंग करवाता है। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आरम्भ विकल्प संस्थान, रेवाड़ी के सहयोग से गत वर्ष 2022 से राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत विभिन्न जिलों में स्थापित किए गए 51 बुनियाद केन्द्रों पर विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मिशन बुनियाद” शिक्षा विभाग की एक महत्वकांक्षी योजना है। मिशन बुनियाद कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं देकर छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में बुनियाद केन्द्रों की संख्या 51 से बढ़ाकर 103 कर दी गई है। जिले में पहले बुनियाद के मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल एवं महेंद्रगढ़ दो ही केंद्र थे। इस सत्र से राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय अटेली एवं कनीना को भी शिक्षा विभाग द्वारा बुनियाद केंद्र बनाया गया है।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविंदर कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र 2023-25 के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के चयन को लिए खण्ड व जिला स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं व अन्तिम चयन के लिए आगामी 6 जून को लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिशन बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जिले के 244 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। ये सभी विद्यार्थी इस समय 9वीं कक्षा में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं।
इन विद्यार्थियों के साथ गत सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो इस समय 10वीं कक्षा में है व ऑनलाइन माध्यम से बुनियाद केन्द्रों राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल एवं महेंद्रगढ़ में शिक्षा ग्रहण रहे हैं। इन सभी विद्यार्थियों को अपने घर से केंद्र तक आने जाने का किराया स्टेशनरी, टैब और यूनिफॉर्म सरकार द्वारा दी जा रही है। ये सभी विद्यार्थी बुनियाद कार्यक्रम के तहत पूर्व की भांति शिक्षा ग्रहण करते रहेंगे एवं दोनों केन्द्रों से टॉप 5-5 विद्यार्थी 6 जून को होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे और मिशन बुनियाद संबंधी अपने अनुभव शेयर करेंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, जिला गणित विशेषज्ञ, बुनियाद केंद्रों के मुखिया एवं कोऑर्डिनेटर, विकल्प फाउंडेशन से कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेंगे।
सत्र 2023-25 के लिए बुनियाद लेवल -2 में चयनित 9वी कक्षा के 244 विद्यार्थी और उनके अभिभावक व विद्यालयों के मुखिया शामिल होंगे। 2022-24 के विद्यार्थी जो इस समय 10वीं कक्षा में है और बुनियाद केन्द्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनमें से टॉप 10 विद्यार्थी भी भाग लेंगे और मिशन बुनियाद संबंधी अपने अनुभव शेयर करेंगे जिसमें वे प्रशिक्षण के दौरान आने वाली परेशानियों को भी रखेंगे ताकि उन्हें भविष्य में दूर किया जा सके।
यह भी पढ़ें : Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook