आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Missing Girl’s Body Found In A Tank: होली मिलन समारोह देखने गई वार्ड – 26 निवासी एक छह वर्षीय बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में घर के नजदीक ही पानी की हौद से बरामद हुआ। बच्ची के साथ दरिंदगी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जानकारी मुताबिक पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया था कि वह वार्ड 26 पानीपत का रहने वाला है और 17 मार्च की शाम करीब 8 बजे उसके घर के बाहर से बैंड-बाजों के साथ होली खेलते हुए लोग पीर पर चद्दर पेशी के लिए जा रहे थे, तो तभी उसकी 6 वर्षीय पोती भी उस ग्रुप में शामिल बच्चों के साथ चली गई थी।
परिजनों ने बच्ची को हर संभावित स्थान पर ढूंढा Missing Girl’s Body Found In A Tank
थोड़ी देर बाद ही वह वहां से लौट आई थी, इसके बाद वह करीब 8: 30 बजे घर के पास ही वह होली प्रोग्राम देखने चली गई थी। कुछ देर तक जब बच्ची वापिस घर नहीं आई तो परिजन उसे समारोह में देखने के लिए गए, लेकिन वो वहां नहीं मिली। परिजनों ने बच्ची को हर संभावित स्थान पर ढूंढा, पर उसका कहीं कोई सुराग ना लगा। काबड़ी रोड स्थित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो बच्ची सड़क के दूसरी ओर खड़ी दिखाई दे रही थी। वह अकेली थी और लगातार रो रही थी। कुछ दूर आगे कई लोगों से उसके बारे में पूछा गया। जिस दौरान एक-दो लोगों ने उसे रोते हुए वहां से जाते हुए देखे जाने की बात कही। Missing Girl’s Body Found From a Water Tank
घर से महज 100 मीटर दूर पानी के हौद में मिला शव Missing Girl’s Body Found In A Tank
इसके बाद से परिजन उसे लगातार तलाशते रहे। Missing Girl’s Body Found From a Water Tank इसी बीच आज दोपहर बच्ची का शव घर से महज 100 मीटर दूर पानी के हौद में मिला है। यहां परिजनों के लिए चौकाने वाली बात ये है कि जिस पानी के हौद में बच्ची का शव मिला है उस हौद को परिजन रात भर से बार-बार चेक कर रहे थे की कहीं बच्ची इसमें तो नहीं गिर गई, लेकिन तब वहां भी बच्ची नहीं मिली थी, लेकिन अब उसी हौद में उसका शव मिला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Also Read : सरकार समझौते से पीछे हटी तो किसान आंदोलन: महेंद्र टिकैत Farmers Movement Of The Government Backs