Missing Case In Rohtak 12 वर्षीय छात्रा लापता, लोकेशन राजधानी की

0
747
Missing Case In Rohtak

Missing Case In Rohtak

संजीव कौशिक, रोहतक:

रोहतक की जनता कॉलोनी में अपने पड़ोस में गई एक 12 वर्षीय छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। छात्रा की खोज खबर न मिलने से परेशान चल रहे परिजनों की शिकायत लेने में भी पुलिस आनाकानी कर रही है। तरह-तरह के सवाल पूछ परिजनों को जनता कॉलोनी पुलिस चौकी से लौटा दिया जा रहा है। परिजनों ने मामले में पुलिस द्वारा सहयोग न करने का भी आरोप लगाया है।

Also Read : Men’s Shooting Championship इफल शूटिंग में जाट कॉलेज की टीम रही प्रथम

अंतिम लोकेशन रही दिल्ली Missing Case In Rohtak

जनता कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक बजे 12 वर्षीय स्कूली छात्रा पड़ोस में रहने वाली आंटी के कमरे पर गई थी। वहां से छात्रा नहीं लौटी। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सफेद जींस व टी-शर्ट पहनकर गई है। गुलाबी जैकेट भी पहनी है। जिस फोन को बहन अपने साथ लेकर गई है, वह सोमवार शाम 7 बजे तक आॅन था और उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में आ रही थी। मंगलवार सुबह से ही फोन बंद जा रहा है। लड़की के भाई का आरोप है कि सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक वह तीन बार पुलिस से शिकायत लेने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पुलिस तरह-तरह के सवालों में उलझाकर शिकायत लेने से भी बच रही है। (Missing Case In Rohtak)