नई दिल्ली। वियतनाम से आई हुई मिस अर्थ ने एलीट फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के गोल्फ कोर्स रॉड में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। एलीट फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत में 10 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। जिसे पूरा करने के लिए देश भर में कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने से वातारवण शुद्ध होगा और स्वच्छता का विस्तार होगा। कार्यक्रम के इस मौके पर एलीट फाउंडेशन के विरेन्द्र अग्रवाल, कमल मलकानी, जितेंद्र प्रशाद, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लोकेश राठौड़ सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।