आंचल बनी मिस ओर मनप्रीत बना मिस्टर फेयरवल Miss and Mr. Farewell

0
339
Miss and Mr. Farewell

आंचल बनी मिस ओर मनप्रीत बना मिस्टर फेयरवल Miss and Mr. Farewell

आज समाज डिजिटल, नारनौल:
Miss and Mr. Farewell: स्थानीय कुलताजपुर मार्ग स्थित बीपीएस स्कूल में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन नरेश संघी, सचिव किशन चौधरी एडवोकेट, राजकुमार चौधरी, वाईस चेयरमैन कमल संघी, डा. कर्ण चौधरी, सुनीता संघी, रश्मी चौधरी, प्रियंका संघी, प्राचार्य उदय भान राव सहित समस्त स्टाफ  सदस्य मौजूद थे।(Miss and Mr. Farewell)
इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद सभी विद्यार्थियो को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी सीनियर विद्यार्थियो को टाईटल प्रदान किए गए तथा कुछ को मनोरजंक सजा भी दी गई। विदाई पार्टी बहुत ही मनोरंजन पूर्ण रही। एवं सभी ने इस अवसर का लुत्फ उठाया।(Miss and Mr. Farewell)

छात्रों ने नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत Miss and Mr. Farewell

इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं तथा गेम्स आयोजित किए गए। इसके बाद विभिन्न गानों पर नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अध्यापकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रस्तुतियों के आदर पर मिस फेयरवल व मिस्टर फेयरवल को चुना किया गया। डांस, न्यूज पेपर गेम, ब्लून गेम, बॉल पासिंग, म्यूजिकल चेयर, सोंग इत्यादि कार्यक्रम प्रस्ततु हुए।(Miss and Mr. Farewell)
इस अवसर पर चेयरमैन नरेश संघी ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सचिव किशन चौधरी एडवोकेट ने सभी विद्यार्थियो को अपना लक्ष्य बनाकर भविष्य की तैयारी करने का आह्वान किया। प्राचार्य उदय भान राव ने कहा कि विद्यालय जीवन विद्यार्थी का अहम हिस्सा होता है(Miss and Mr. Farewell) तथा इसमें महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया जाता हैं जो कि सम्पूर्ण जीवन में हमे आगे बढऩे में योगदान देता है। इस अवसर पर मेनजमेंट स्टाफ के सदस्य विद्यालय में उपस्थित थे।