गत देर रात्रि करीब 1:30 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुई मुठभेड़
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गत देर रात्रि पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को गोलियां लगी। इस कारण वह भाग नहीं पाए और पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को 2 बदमाशों के नेशनल हाईवे पर बाइपास के पास पहुंचने की सूचना मिली।
इस पर टीम बाइपास पर पहुंची। यहां 2 बदमाश आते दिखे। इसके बाद उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। अमन पर 7 दिन पहले युवक का मर्डर करने का आरोप है।
अमन उर्फ अजय पर युवक का मर्डर करने का आरोप
बदमाशों की पहचान भैणी अमीरपुर गांव के अमन उर्फ अजय और पेटवाड़ गांव के राहुल के रूप में हुई है। बदमाश अमन उर्फ अजय पर 7 दिन पहले यानी 4 जनवरी को युवक का मर्डर करने का आरोप है। दरअसल, भैणी अमीरपुर गांव में 4 जनवरी की शाम करीब 6 बजे साहिल और उसका चाचा अशोक घर के बाहर अपनी दुकान के सामने बैठे हुए थे। उसी दौरान अमन दुकान के पास आया। उसने जेब से पिस्तौल निकाल कर साहिल व अशोक पर तान दी। इस दौरान साहिल घर के अंदर भागा। अमन ने घर में घुसकर साहिल को गोली मार दी थी।
ये भी पढ़ें : Los Angeles Wildfire Updates: हजारों घर नष्ट,अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत