Nuh News: नूंह में पुलिस बन बदमाशों ने किया 12वीं के छात्र का अपहरण

0
170
नूंह में पुलिस बन बदमाशों ने किया 12वीं के छात्र का अपहरण
नूंह में पुलिस बन बदमाशों ने किया 12वीं के छात्र का अपहरण

Nuh News (आज समाज) नूंह: सीआईए पुलिस बनकर बोलेरो कार में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया। बताया गया कि बदमाशों ने जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में पीडी स्कूल से बाइक पर सवार होकर घर आ रहे 12वीं कक्षा के छात्र सरफराज का रास्ते से अपहरण किया है। अपहरण करने वाले 16 वर्षीय छात्र सरफराज को बोलेरो कार में पटक कर ले गए। साथ ही उसकी बाइक को भी अपने साथ ले गए। यह घटना गुरुवार करीब पौने दो बजे की बताई गई है। छात्र सरफराज अपने मामा वार्ड नंबर एक के रहने वाले मंजूर के पास बचपन से ही रहता था। सरफराज मूल रूप से राजस्थान के खोह थाना क्षेत्र के गांव काबा का बास का रहने वाला है। उधर, स्वजन को सूचना मिलने के बाद इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर अपहरण किए गए छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है। लेकिन 24 घंटे बाद भी अभी तक अपहरण किए गए छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है। अपहरण किए गए छात्र के मामा मंजूर ने बताया कि उनका भांजा सरफराज बचपन से ही उनके पास रहता है। वह रोजाना शहर के पीडी स्कूल में पढ़ने के लिए बाइक से जाता है। अपनी बाइक को स्कूल से कुछ दूरी पर भूरू नामक व्यक्ति के घर खड़ी करके स्कूल जाता है। बताया कि गुरुवार को करीब 1:30 बजे स्कूल की छुट्टी हुई थी। छुट्टी होने के बाद वह भूरू के घर से बाइक लेकर वार्ड नंबर एक अपने घर आ रहा था तभी बोलेरो में सवार चार-पांच व्यक्ति पुलिस बनकर आए, उन्होंने छात्र सरफराज को खींचकर अपनी बोलेरो कार में पटक लिया और उनमें से एक व्यक्ति बाइक को लेकर चला गया।