Jind News: जींद के जुलाना में बदमाशों ने किए हवाई फायर

0
152

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद के जुलाना में घर में घुस कर बदमाशों ने रात को फायर किया। मकान मालिक को जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत के बाद जुलाना पुलिस ने 3 के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी अनुसार जुलाना कस्बे के वार्ड 9 में रहने वाले अजित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात के समय 3 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। तीनों उसके घर में घुस गए। तीनों ने घर के अंदर पिस्तौल निकाला और एक एक करके वहां 3 हवाई फायर किए। गोलियां चलने की आवाज से वहां लोगों में दहशत फैल गई। अजीत ने बताया कि उसके घर में घुसकर तीन हवाई फायर करने के बाद बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जुलाना निवासी आशीष, भावड़ गांव निवासी मीता उर्फ कालिया व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।