दो पेट्रोल पंप कर्मियों व तेल भरवा रहे ट्रक ड्राइवर को मारी गोली
Sonipat Crime News (आज समाज) सोनीपत: हथियारों से लैस बदमाशों द्वारा सोनीपत में एक पेट्रोल पंप से आठ आख रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार देर रात करीब 9 बजे की है। इस दौरान बदमाशों ने 2 पेट्रोल पंप कर्मियों व एक ट्रक ड्राइवर को भी गोली मार दी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पूरी घटला सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरोपी कर्मचारियों पर गोली भी चला रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचा।
पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है। हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को कब्जे में ले लिया है। पंप पर तैनात कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन लूटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पंप पर पिछले आठ साल से कार्यरत उत्तर प्रदेश के रहने वाले सेल्समैन कुलदीप ने बताया कि रात को शिफ्ट खत्म करने के बाद वह अपने दिन वाले कर्मचारियों के साथ कैश गिन रहा था। रात की ड्यूटी करने वाले चार कर्मचारी धीरेंद्र, प्रदीप, रंदित और सचिन ड्यूटी पर आ गए थे। रात को करीब नौ बजे चार लड़के आॅफिस में आ घुसे उनके पास असलहा था। उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पैसे की डिमांड की। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने तीन राउंड फायर भी किए। हमारे पास मौजूद कैश लेकर वह बाहर आ गए।
बाहर आकर उन्होंने रात की ड्यूटी पर मौजूद प्रदीप से कैश लूटने की कोशिश की और उसके सीने में गोली मार दी। एक गोली संजीव के पैर में लगी और एक गोली पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे ट्रक ड्राइवर के पैर में लगी। फिर चारों कैश लेकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राई की तरफ भाग गए। आरोपियों नेपंप से थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी। चोरों और लुटेरों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था और बाकी तीन ने अपने चेहरे ढके हुए थे।
पेट्रोल पंप संचालक राकेश ने बताया कि पंप कर्मचारी नन्हा, संजीव, एक चालक को गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे किसान, हरियाणा में जहरीली हुई हवा
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…