Karnal News: करनाल में बदमाशों ने रोडवेज चालक का किया अपहरण

0
143
Karnal News: करनाल में बदमाशों ने रोडवेज चालक का किया अपहरण
Karnal News: करनाल में बदमाशों ने रोडवेज चालक का किया अपहरण

पुलिस ने बदमशों का गिरफ्तार कर, चालक को सुरक्षित बचाया
 Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में बदमाशों द्वारा रोडवेज चालक को किडनैप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए नरु खेड़ी में रोडवेज चालक संदीप का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है और संदीप को भी सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है। बदमाशों ने संदीप के परिजनों से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस की सीआईए टू टीम ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड में लिया गया है। ताकि आरोपियों से पूछताछ कर अन्य साथियों की जानकारी मिल सके।

बेटी को बस में बैठाने गांव के अड्डे पर आया था संदीप

संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि शनिवार दोपहर को उसका बेटा संदीप अपनी बेटी को गांव के बस अड्डे पर ट्यूशन के लिए बस में बैठाने के लिए बाइक पर आया था। इस दौरान कार में सवार बदमाश आए और आते ही उन्होंने संदीप का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीआईए टू की टीम मौके पर पहुंची थी और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। जिसमें कार नजर आ रही थी। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर गोहाना क्षेत्र से सोनीपत निवासी आरोपी सुरेंद्र, अक्षय व हिसार निवासी नरेंद्र को काबू कर लिया। आरोपियों से दो अवैध हथियार व तीन कारतूस बरामद किए।

छोड़ने के लिए मांगे दो करोड़

संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे को छोड़ने के लिए दो करोड़ रुपये मांगे थे। उन्होंने कहा था कि यूपी की एक गैंग ने संदीप के अपहरण का काम दिया है। उन्होंने एक करोड़ मांगे है तुम हमें दो करोड़ रुपये दे दो तो अभी संदीप को छोड़ देंगे। नहीं तो इस गाड़ी में ही जलाकर मार देंगे या फिर गोली मारकर खत्म कर देंगे। जब उसने बदमाशों से बात की तो उन्होंने 80 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।