लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दो भाइयों पर चलाई गोलियां, घटना का वीडियो वायरल Miscreants Fired on 2 Brothers

0
352
आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः
Miscreants Fired on 2 Brothers: शकरपुर इलाके में बदमाशों का दुस्साहस चरम पर है। शुकवार रात को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश पिस्टल के बल पर सरेराह दो भाइयों से लूटपाट करने लगे।(Miscreants Fired on 2 Brothers) दोनों भाई निहत्थे होकर भी बदमाशों से भिड़ गए, अपनी जान की परवाह न करते हुए वह बदमाशों के आगे जरा नहीं झुके और डटकर उनका सामना किया। बदमाशों ने जब खुद को फंसता हुआ पाया तो वह कई राउंड गोलियां चलाकर बिना लूटपाट के मौके से फरार हो गए।

पूरी वारदात दुकानदार ने मोबाइल में की कैद Miscreants Fired on 2 Brothers

गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं। पूरी वारदात एक दुकानदार ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। पीड़ित राजीव चड्ढ़ा की शिकायत पर पुलिस लूट के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार राजीव चड्ढा अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। जबकि उनके छोटे भाई दीपक चड्ढा गाजियाबाद के रामप्रस्थ में रहते हैं। दोनों भाइयों का रियल एस्टेट का कारोबार है। शुक्रवार रात को साढ़े दस बजे दोनों भाई अलग-अलग कार से अपने परिवार के साथ करोलबाग से गाजियाबाद जा रहे थे। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास विकास मार्ग स्थित हनुमान मंदिर पर दोनों भाई माथा टेकने के लिए रूक गए। माथा टेकने के बाद राजीव फोन पर बात करने लगे, जबकि दीपक मंदिर के पास की एक दुकान से कुछ सामान खरीदने लगे। तभी एक मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने तीन बदमाश आए और राजीव की कनपटी पर पिस्टल लगाकर हाथ में पहना सोने का कड़ा उतारने के लिए कहने लगे।

बमदाशों ने खुद को फंसता देख चलाई गोलियां Miscreants Fired on 2 Brothers

पीड़ित ने कड़ा देने से इन्कार कर दिया और वह बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों ने पिस्टल की बट से उनपर हमला भी किया। शोर सुनकर उनके भाई भी उनके पास पहुंच गए, उन्होंने भी बदमाशों का विरोध शुरू कर दिया। बमदाशों ने खुद को फंसता देख कई राउंड गोलियां चला दी, दहशत फैलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। एक दुकानदार ने किसी तरह से पूरी वारदात अपने फोन में रिकार्ड कर ली, वारदात की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की जगह उनके साथ ही आरोपितों के जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया। थाने में उन्हें घंटों बैठाकर उनके साथ पूछताछ की। इस मामले में पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप का कहना है कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।