आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:
Miscreants Fired Bullets: सोमवार दोपहर बाद बाईपास स्थित सेक्टर तीन हाउसिंग बोर्ड के निकट कार व बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों पर दनादन गोलियां बरसा दी। इस हमले में एक युवक को तीन गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के उपरांत डीएसपी मौहम्मद जमाल ने पुलिस टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया व साक्ष्य जुटाएं। प्रथम दृष्टया मामला गैंगवार से जोडकर देखा जा रहा है।
Read Also: 2 Month Old Girl Dies of Corona कोरोना से 2 माह की बच्ची की मौत
कार व बाइक पर आए बदमाशों ने रूकवाई कार Miscreants Fired Bullets
जानकारी के अनुसार गढ़ी बोलनी रोड़ एम्पलाइज कालोनी निवासी दीपक उर्फ भूरिया, अपने साथी विकास नगर निवासी तरुण, तेजपुरा निवासी सुनील, पोसवाल चौक निवासी हिमांशु व सती कालोनी निवासी हिमांशु के साथ कार में सवार होकर आईओसी चौक से राजेश पायलेट चौक की ओर जा रहा था। सायं करीब चार बजे बाइपास के सेक्टर तीन हाउसिंग बोर्ड के निकट एक कार व बाइक पर सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार को रुकवा लिया।
Read Also: Drone Mapping of Thanesar थानेसर का योजनाबद्ध तरीके से नक्शा तैयार करेगा ड्रोन
अगली सीट पर बैठा था दीपक उर्फ भूरिया Miscreants Fired Bullets
दीपक उर्फ भूरिया आगे की सीट पर बैठा हुआ था। बदमाशों ने उसे ही निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते दीपक को एक पीठ, कंधे तथा पेट में तीन गोलियां लगी। बदमाशों ने कार पर भी कई राउंड फायर किए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जल्दबाजी में अपनी बाइक को मौके पर ही छोडकर कार में फरार हो गए। गंभीरावस्था में दीपक को तुरंत ट्रामा सेंटर और फिर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: Dangerous Kite String: चाइनीज डोर पर सख्ती
पुलिस की 3 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना Miscreants Fired Bullets
हमले की सूचना के उपरांत माडल टाउन थाना पुलिस के अलावा डीएसपी मौहम्द जमाल मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद परिजनों व लोगों से बातचीत करते हुए साक्ष्य भी जुटाएं। डीएसपी ने बताया कि मौके पर मिली बदमाशों की बाइक से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने 3 टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी है।
दीपक की मां ने कहा की 23 दिसंबर को भी हुआ था हमला Miscreants Fired Bullets
घायल दीपक की मां सीमा ने कहा कि उनके बेटे पर 23 दिसंबर को भी हमला हुआ था। जिसकी शिकायत माडल टाउन थाना में दर्ज कराई थी। इसी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो इस हादस को टाला जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook