Ludhiana Crime News : बदमाशों ने दुकान पर की फायरिंग, दहशत

0
95
Ludhiana Crime News : बदमाशों ने दुकान पर की फायरिंग, दहशत
Ludhiana Crime News : बदमाशों ने दुकान पर की फायरिंग, दहशत

भीड़भाड़ वाले बाजार में फायरिंग की वारदात से सकते में आए लोग

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े की गई फायरिंग से लोगों में दहशत छा गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के पीछे उनका मकसद क्या था। लेकिन इस वारदात के बाद जहां लोगों में दहशत है वहीं शहर में कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बहरहाल पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक सवार दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

पंजाब के लुधियाना के जगरांव में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से दहशत का माहौल बन गया। बाइक सवार बदमाश शहर के रानी झांसी चौक के सामने एक ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग कर फरार हो गए। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। शहर के बीचों-बीच हुई फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

9 एमएम के खोल बरामद

जानकारी के अनुसार शहर के रानी झांसी चौक में लक्खे वाले ज्वेलर की दुकान के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर किए। गोलियों दुकान में लगे शीशे पर लगी। गोलियों की आवाज से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तहसील रोड की तरफ फरार हो गए। डीएसपी जसज्योत सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल मौके बरामद किए हैं। घटना स्थल से 9 एमएम के खोल बरामद हुए हैं। पुलिस आसपास और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।

मोहाली में फायरिंग के बाद बदमाश गिरफ्तार

दूसरी तरफ मोहाली के न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मोहाली पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी, तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुल्लांपुर में एक शातिर बदमाश छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर बुधवार दोपहर पुलिस टीम उसे पकड़ने मुल्लांपुर पहुंची थी। तभी आरोपी ने बचने और मौके से फरार होने के लिए पुलिस टीम पर ही गोलियां चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और एक गोली आरोपी के पैर पर लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी बदमाश गांव पड़ौल का रहने वाला है। पकड़ा गया आरोपी बंबिहा गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने यूपी से पकड़ा बब्बर खालसा का आतंकी

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : विदेश से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़