Gurugram News: गुरुग्राम में लड़की की शादी के लिए लगाए गए टेंट को बदमाशों ने जलाया

0
101
Gurugram News: गुरुग्राम में लड़की की शादी के लिए लगाए गए टेंट को बदमाशों ने जलाया
Gurugram News: गुरुग्राम में लड़की की शादी के लिए लगाए गए टेंट को बदमाशों ने जलाया

गांव खांडसा की घटना, भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर पहुंचे मौके पर
Chandigarh News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक लड़की की शादी के लिए लगाए गए टेंट को कुछ बदमाशों द्वारा जलाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना गांव खांडसा की है। लड़की के परिजनों ने मामले की जानकारी भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को दी। सूचना मिलते ही सतपाल तंवर मौके पर पहुंचे।

सतपाल तंवर ने आधी रात को फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि इस मामले में एक युवक का नाम सामने आया है, जिसने पहले भी धमकी दी थी। अब वह कह रहा है कि वह दोबारा यहां टेंट नहीं लगने देगा। डर के कारण परिवार आरोपी का नाम बताने से कतरा रहा है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की अपील की।

आज होनी है शादी लड़की की शादी

आज 20 अप्रैल को लड़की की शादी होनी है। इस पूरे मामले को लेकर भीम सेना ने गांव में 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाई है। जिसमें इस मामले पर चर्चा करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Weather: जम्मू के भद्रवाह व आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी

यह भी पढ़ें : हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में हो सकती है बारिश