Mischievous Elements Tried To Spoil The City Atmosphere : पानीपत में कुछ शरारती तत्वों द्वारा की गई माहौल बिगाड़ने की कोशिश

0
339
Mischievous Elements Tried To Spoil The City Atmosphere
Mischievous Elements Tried To Spoil The City Atmosphere
Aaj Samaj (आज समाज),Mischievous Elements Tried To Spoil The City Atmosphere,पानीपत: पानीपत में एक बार फिर कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। सूत्रों के मुताबिक एक विशेष समुदाय वर्ग पर करीब 10-12 बाइक सवार युवकों ने हमला किया है। इतना ही नहीं, झुग्गी-झोपड़ियों समेत दुकानों पर लाठी डंडों से तोड़फोड़ की गई। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। क्षेत्र में दहशत फैलाने के बाद सभी युवक हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी, एसएचओ समेत पुलिसबल मौके पर पहुंचा है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस एवं जिला प्रशासन स्थिति पर हर प्रकार से नजर बनाए हुए है।