आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर के सामान्य अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत लगे 35 वर्षीय सफाई कर्मी ने महज 14 साल के किशोर को अपनी हवस का शिकार बनाया। किशोर ने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। अस्पताल में सफाई कर्मी द्वारा कुकर्म किए जाने की बात फैलते ही प्रबंधकों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई डॉक्टर सिविल अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में भर्ती दादी की देखरेख के लिए रुका था किशोर
पीड़ित बालक को भर्ती किया गया। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी को काबू किया और मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग महिला गत शनिवार से अस्पताल में भर्ती है। उसकी देखरेख के लिए अस्पताल में 14 वर्षीय पोता रुका हुआ था। सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे पोता अस्पताल में घूमता-घूमता चौथी मंजिल पर चला गया, जहां पर वह एस एन सी यू वार्ड के बाहर चक्कर लगाने लगा।
मेडिकल जांच के बाद ही पुष्टि होगी
चौथी मंजिल पर आरोपी स्वीपर भी मौजूद था। उसने बालक पर गंदी नजरें जमाई और उसे अपनी बातों में बहला लिया। इसके बाद वह बालक को इसी मंजिल पर एक सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ उसे कुकर्म किया। हालांकि बच्चे द्वारा लगाए गए कुकर्म के आरोपों की मेडिकल जांच के बाद ही पुष्टि होगी, जिसकी प्रक्रिया सिविल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की शुरू कर दी गई है। वहीं मामले की तह तक जाने के लिए सी डब्लू सी बच्चे की काउंसिलिंग भी कर रही है। डॉक्टरों की रिपोर्ट और सीडब्ल्यूसी की काउंसिलिंग रिपोर्ट से ही मामले का पूरा खुलासा होगा।