जींद:

नरवाना स्थित बिजली निगम कार्यालय में घुस कर कर्मचारियों से गाली गलौच करने तथा धमकाने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बिजली निगम के एसडीओ भजन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस वह अपने कार्यालय में मौजूद था। उसी दौरान मिया सिंह अपने बेटे के साथ कार्यालय में आया और उसके साथ गाली गलौच पर उतर आया। आरोपित ने उसके साथ हाथापाई भी की।

एसडीओ की शिकायत पर बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

मिया सिंह ने सुंदरपुरा रोड पर पोल्ट्री फार्म का कनैक्शन लिया हुआ है। जिसका बिजली बिल दो लाख 18 हजार 932 रुपये बकाया है। गत नौ जून को किसी व्हीकल की टक्कर से ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया। जिसे बदलने के लिए मिया सिंह ने कार्यालय में दरखास दी हुई थी। जब विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो ट्रांसफार्मर चोरी का था। जो नियमानुसार अवैध है। आरोपित बार बार उस पर ट्रांसफार्मर बदलने के लिए दबाव डाल रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने एसडीओ भजन सिंह की शिकायत पर मिया सिंह तथा उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल