Crime Thriller Series Mirzapur, आज समाज, मुंबई: बेसब्री से क्राइम थ्रिलर सीरीज मिर्ज़ापुर सीजन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के मन की हो गई है। फैंस सीरीज के अगले अध्याय का इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। हालांकि मेकर्स इस बार दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और कई सारे लोगों को सीजन 3 थोड़ा फीका और लंबा लगा है। यहां जानें ऐसी क्या बात है कि फैंस मूवी देखकर मायूस हो गए।
अगर मिर्जापुर 3 में मुन्ना त्रिपाठी की धमक नहीं है तो फैंस का निराश होना लाजमी है। सीजन की शुरुआत मुन्ना के साथ होती है, लेकिन कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां सीजन 2 खत्म हुआ था। इंटरनेट पर ये चर्चा थी कि भले ही ट्रेलर में मुन्ना नजर ना आए, सीरीज में वह धमाकेदार एंट्री मारेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
मिर्जापुर 3 में 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड 50-60 मिनट का है। ऐसा लगता है मानो मिर्जापुर का एक्शन नहीं बल्कि महाभारत का युद्ध चल रहा है, जो खत्म हो जाता है पर चर्चा खत्म नहीं होती। इतने लंबे एपिसोड्स कहीं-कहीं आपको बोर कर सकते हैं।
पहले सीजन में कालीन भैया का दबदबा था और दूसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी का जलवा। अब तीसरे सीजन में गुड्डू भैया की ताकत दिखाई जा रही है। लेकिन फिर भी, सीजन 3 में वो रोमांच और मजा नहीं है जो पिछले दो सीजन में था। इतना ही नहीं, मेकर्स ने चौथे सीजन की ओर भी इशारा कर दिया है।
दरअसल, सीजन 3 को यहीं खत्म किया जा सकता था, लेकिन मेकर्स ने इसे थोड़ा खींच दिया है। सीरीज के आखिरी कुछ पलों में चौथे सीजन की पुष्टि हो जाती है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि जब सीजन 3 ही लोगों को बांध नहीं पाया तो चौथा सीजन कैसे दर्शकों को रोमांचित करेगा। ये तो समय ही बताएगा।
(Samsung Galaxy M35) पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लाइव है। इस…
(Motorola G45 5G) क्या आप अपने बच्चे के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना…
Yogi government : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।…
(Realme 14 Pro 5G) Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए गुरुवार को…
Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।…
(iPhone 15) अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन ज़्यादा कीमत की वजह से नहीं…