Mirzapur 3 (आज समाज), मुंबई: मिर्जापुर 3 के रिलीज होने से पहले ही तीन ऐसे अपडेट्स सामने आए हैं, जिन्हें जानकर फैंस की बैचेनी और बढ़ जाएगी। बता दें कि फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला और आज रात 12 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3 धमाकेदार एंट्री लेने को तैयार है। मिर्जापुर सीजन 3 में 45 मिनट के इस बार कुल 10 धमाकेदार एपिसोड्स होंगे, जिनकी अवधि 45 मिनट होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मिर्जापुर सीजन 3, 5 जुलाई की आधी रात से ही स्ट्रीम होने लगेगा।

क्या मुन्ना भैया जिंदा हैं, उठेगा पर्दा

ये सवाल शायद हर फैन के जेहन में है। सीजन 2 के खत्म होते वक्त मुन्ना भैया को गोलियां लगती हैं, लेकिन प्राइम वीडियो ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मुन्ना भैया कहते नजर आ रहे हैं, आंखें खोल ले, अमर हम हैं, तू नहीं। तो क्या ये इस बात का हिंट है कि मुन्ना भैया जिंदा हैं? सीजन में वह कई बार खुद को अमर बता चुके हैं। क्या इस बार भी कोई ऐसा ट्विस्ट होगा? खैर, अभी तो यह सस्पेंस बना हुआ है।

इस बार कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी कम नजर आएंगे

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस बार पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया कम नजर आएंगे। यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कि शायद उनकी मौत हो जाए और वह अगले सीजन का हिस्सा ना बन पाएं। ये खबर उनके फैंस के लिए जरूर शॉक वाली होगी।

इस दफा होगा एक नया धमाका

इस बार मिर्जापुर में एक नया धमाका भी होगा कि पंचायत सीरीज के फेमस सचिव, यानी जितेंद्र कुमार भी एंट्री लेंगे। वह किसी अहम काम से मिर्जापुर आएंगे। तो उनके फैंस भी इस सीजन से जुड़ सकते हैं। तो दोस्तो मिर्जापुर सीजन 3 के लिए तैयार हो जाइए। रात 12 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर ये धमाकेदार सीजन शुरू हो जाएगा।