Mirzapur 3 की सलोनी त्यागी आते ही बन गईं दिल की धड़कन, इंटीमेट सीन दे बनी नई ‘नेशनल क्रश’

0
307
सलोनी त्यागी आते ही बन गईं दिल की धड़कन
सलोनी त्यागी आते ही बन गईं दिल की धड़कन

Mirzapur 3 Saloni Tyagi, नई दिल्ली: मिर्ज़ापुर सीजन 3 में हॉटनेस और बोल्डनेस के मामले में इस एक्ट्रेस ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. मिर्ज़ापुर सीजन 2 में जहां बीना भाभी अलग ही बोल्ड अवतार में दिखाई दी थीं. बीना भाभी के बोल्डनेस की तारीफ भी जमकर हुई, पूरे सीरीज में उन्होंने कालीन भैया और बापूजी संग इंटिमेट सीन बेधड़क अंदाज में दिए. लेकिन इसबार तो बीना भाभी भी कहीं पीछे छूट गई हैं. बड़े त्यागी की पत्नी सलोनी त्यागी ने अपने छोटे देवर संग खुला रोमांस किया है. सलोनी त्यागी का ये अंदाज दर्शकों को काफी ज्यादा भा रहा है.

सलोनी भाभी आते ही बन गईं दिल की धड़कन

सलोनी त्यागी के रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम नेहा सरगम(Neha Sargam) है. नेहा सरगम छोटे पर्दे की वन ऑफ़ द मोस्ट खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई टीवी सेरियल्स में भी वर्क किया हुआ है. जैसे कि चाँद छुपा बदल में, यसो मति मैया का नंद लाला आदि. इस तरह के धार्मिक शोज में वे नजर आया करती थीं. ऐसे में अचानक से इतना बड़े रोल के परिवर्तन कि सम्भावना नहीं की गई थी.

उन्होंने सबको आते ही हैरत में डाल दिया है. सभी बहुत ज्यादा अचंभित भी हैं कि आखिरकर नेहा ने इतने बोल्ड तरीके से इंटिमेट दिया कैसे. देखने वालों कि लिए भी ताजुब की बात थी.

इंटिमेट सीन्स देने के बाद सलोनी त्यागी बन गई नेशनल क्रश

टीवी इंडस्ट्री में तो नेहा ने अच्छा खासा नाम कमाया है. वहीं ओटीटी प्लेटफार्म में वर्क करने का ये पहला मौका है. मिर्जापुर 3 में विजय वर्मा के साथ इंटिमेट सीन देकर ही उन्होंने सारा खेल इधर से उधर कर दिया. देखते ही देखते नेहा सरगम नेशनल क्रश बन गयीं और इनके इंस्टाग्राम हैंडल में फैन एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं. कोई इन्हें हॉट बोल रहा है तो किसी का कहना है कि सलोनी अब नेक्स्ट एपिसोड में कब दिखेंगी.

देखना होगा कि क्या रातों रात इनकी भी बदल जाएगी किस्मत

जिस तरह से रातों रात मेधा शंकर, प्रिया प्रकाश वरियर, तृप्ति डिमरी की किस्मत चमक गई थी तो अब देखना होगा कि क्या नेहा भी ऐसा कमाल दिखा पाती हैं. इस बार इंटिमेट सीन देकर नेहा अपनी किस्मत को चमका पाती हैं या नहीं.