आज समाज डिजिटल, भोपाल, (Mirage-Sukhoi Crash): मध्य प्रदेश में आज एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। मुरैना के पास लड़ाकू विमान मिराज-2000 और सुखोई-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। रक्षा सूत्रों के के अनुसार फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच की जा रही है। रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी ये पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास विमान हादसा हो गया।

एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। रक्षा सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना, सेना व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।

आसमान में ही लग गई थी आग : ग्रामीण

पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। हादसे की खबर पाते ही प्रशासन घटनास्थल पर रवाना हो गया। यह भी बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी।

ये भी पढ़ें : Weather Update Report: पहाड़ों पर हिमपात के चलते मैदानों में लौटी सर्दी, चंडीगढ़, हरियाणा व दिल्ली में कल बारिश का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook