खमीरपुर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुनने वाला कोई नहीं है। पाकिस्तान से अक्सर हिंदुओं के उत्पीड़न से जुड़ी खबरें आती रहती हैं। वहां अल्पसंख्कों पर अत्याचार और उनके धार्मंतरण की खबरेंअखबारों की सुर्खियां बनती रहती हैं। हिंसा और जबरन धर्मांतरण की एक और खबर पाकिस्तान से आई है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों को अगवा कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिला के रइस नेहाल खान गांव में हथियारबंद लोगों ने राज सिंह कोहली की बेटी पंद्रह साल की सुनात्रा को किडनैप कर लिया। लड़की के परिवार को भी पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया। पूरे दिन थाने में बिठाने के बाद पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज किया। जबकि सोमवार को ही एक और मामला सामने आया है। इसी दिन 19 साल की भगवंती कोहली को भी अगवा कर सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिला के हाजी सइद बुगार्दी गांव में जबरदस्ती उससे इस्लाम कुबुल करवाया गया। परिवार वालों ने बताया कि भगवंती की शादी हो चुकी है। धर्मांतरण से उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। भगवंती के परिजनों ने बेटी की वापसी के लिए प्रदर्शन किया जबकि किडनैप करने वालों ने उस लड़की के धर्मांतरण सेसंबंधित कागजात थाने में दिखाया। गौरतलब है कि हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक लोग पाकिस्तान में लगातार प्रताड़ित किए जा रहे हैं। एक अन्य मामले में भील (हिंदू) कम्युनिटी के लोगों पर हमले की बात सामने आई है।