पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो अभी फरार
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर: शहर में हत्या का ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई दहशत में है। जिस लड़के की हत्या की गई वह नाबालिग था। आरोपियों ने तेजधार हथियार से वार करके उसका गला काट दिया था। वारदात को अंजाम शहर के झब्बाल रोड स्थित दशमेश एवेन्यू के एक घर में दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो नाबालिग हैं।
जिसकी हत्या की गई उसका नाम अनिकेत है। सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हीरा लाल की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी बालिग है उसको जेल में पूछताछ चल रही है। बाकी के दोनों नाबालिगों को जुवेनाइल होम भेजा जाएगा। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया दातर भी बरामद कर लिया है।
इसलिए की किशोर की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अनिकेत ने सवा लाख रुपये का नया फोन खरीदा था। उन्होंने अनिकेत से फोन दिखाने के लिए कहा। उसके इनकार करने पर पांचों ने मिलकर उसे खूब पीटा और फिर दातर से उसका गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर को अनिकेत लाहौरी गेट में बुआ से मिलने गया था। बाकी लड़के भी वहीं आसपास रहते थे।
करण ने सभी के साथ बीयर पीने का प्रोग्राम बनाया। सभी झब्बाल रोड स्थित दशमेश एवेन्यू के एक घर में चले गए। वहां सभी ने बीयर पी। उसके बाद उन्होंने अनिकेत का फोन देखा और उससे फोटो खींची। इसके बाद उन्होंने अनिकेत से दोबारा फोन देने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। इस बात से पांचों लड़के चिढ़ गए और नशे की हालत में अनिकेत को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दातर लाए और उसका गला काटकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : जालंधर में सरपंच ने रंजिश के चलते मारी विरोधी को गोली
ये भी पढ़ें : Bathinda Crime News : बठिंडा में प्रेमी ने गला घोंटकर की प्रेमिका की हत्या