Palwal News: पलवल में नाबालिग से छेडछाड़, विरोध करने पर फाड़े कपड़े

0
99
पलवल में नाबालिग से छेडछाड़, विरोध करने पर फाड़े कपड़े
पलवल में नाबालिग से छेडछाड़, विरोध करने पर फाड़े कपड़े

Palwal News (आज समाज) पलवल: घर में घुसकर नाबालिग बहनों के साथ छेडछाड़ करने व विरोध करने पर मारपीट कर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। उटावड़ थाना पुलिस ने 3 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति खेतीबाड़ी करते है। 2 जुलाई को वह और उसके पति खेतों पर काम से चले गए तो घर पर उसकी एक 15 वर्षीय व दूसरी 13 वर्षीय बेटी अकेली थी। सुबह के करीब 11 बजे मुस्ताक नामक युवक उनके घर में घुस आया। उसकी बड़ी बेटी को कमरे में अकेली देखकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान शोर सुनकर उसकी छोटी बेटी वहां पहुंच गई और अपनी बड़ी बहन को आरोपी से बचाने का प्रयास किया। आरोपी ने उसके कंधे पर दांतों से काट लिया और फिर दोनों बहनों को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर लोग एकत्रित हो गए और उसकी बेटियों को आरोपी से बचाया। उटावड़ थाना पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस-2023 की धारा 115, 3(5), 333, 351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अन्य जो अपराध घटित होना पाया जाएगा। उसके संबंध में भी कार्रवाई की जाएगी।