Panipat News: पानीपत के शेल्टर होम से नाबालिग लड़की लापता

0
93
पानीपत के शेल्टर होम से नाबालिग लड़की लापता
पानीपत के शेल्टर होम से नाबालिग लड़की लापता

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में शेल्टर होम से देर रात 16 साल की नाबालिग लड़की स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गई। नाबालिग ने भागते समय मोबाइल फोन, नकदी और जरूरी दस्तावेज लेकर गई है। लड़की मेन गेट से गली में कूदकर भाग निकली। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सृष्टि कल्याण समिति ओपन शेल्टर होम की प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर रीना ने चांदनीबाग थाने में दी शिकायत में बताया कि 16 वर्षीय लड़की को 24 जुलाई को महिला थाने की एएसआई संतोष यहां लेकर आई थी। 26 जुलाई की रात करीब 11 बजे वह कमरे के दरवाजे की जाली तोड़कर कमरे से बाहर आ गई। कमरे से बाहर आकर वह नाइट ड्यूटी पर मौजूद नीतू के कमरे में गई और उसकी अलमारी से 7500 रुपये चुरा लिए। उसने उसका दुपट्टा भी ले लिया। इसके बाद लड़की आॅफिस चली गई। आॅफिस जाने के बाद लड़की ने अलमारी से कीपैड फोन और कुछ जरूरी आॅफिस के दस्तावेज चुरा लिए और मुख्य दरवाजा फांदकर बाहर आ गई।