Crime News Hisar: हिसार में असम की नाबालिग लड़की से रेप

0
208
हिसार में असम की नाबालिग लड़की से रेप
हिसार में असम की नाबालिग लड़की से रेप

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में असम की साढ़े 17 साल की नाबालिग से गैंग रेप होने का मामला सामने आया है। असम का रहने वाला आरोपी युवक अपने दोस्त व उसके साथ नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने हिसार के एक गांव में लेकर आया। इसके बाद आरोपी युवक ने असम से आए दोस्त को शराब पिलाई। जब वह सो गया तो आरोपी ने हिसार के एक व्यक्ति के साथ मिलकर नाबालिग लड़की से गैंग रेप किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह असम की रहने वाली है। मेरे माता पिता मंदबुद्धि है। करीब 3 साल पहले असम में ही मेरी जान पहचान एक युवक से हुई और हम दोनों में दोस्ती हो गई। मेरे दोस्त की जान पहचान हिसार में काम करने वाले असम के युवक से थी, वह असम आया हुआ था। आरोपी रोहिम बादशा ने मेरे दोस्त को काम दिलवाने के बहाने गुवाहाटी बुलाया। मेरे दोस्त की जान पहचान होने के कारण वह भी अपने दोस्त के साथ 4 जुलाई को अपने माता पिता को बिना बताए गुवाहाटी आ गई। पीड़िता ने बताया कि 6 जुलाई को शाम के समय आरोपी रोहिम बादशा ने हमें काम दिलाने का लालच देकर ट्रेन में अपने साथ बैठा लिया। 8 जुलाई को वह, उसका दोस्त और रोहिम बादशा सुबह दिल्ली पहुंच गए। रोहिम बादशा ने दिल्ली में किसी से फोन पर बात की और हमें बस में बैठाकर हिसार ले आया। वहां से हम बस के द्वारा एक गांव में शाम को पहुंचे। पीड़िता ने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर बलवंत नाम का व्यक्ति हमें मिला जो हमें खेत में ले गया। शिकायत में बताया गया कि बलवंत व रोहिम बादशा ने रात को मिलकर उसके दोस्त को शराब पिला दी। मेरे दोस्त को नशा हो गया। जो नशे के कारण झोपड़ी के बाहर सो गया। वहीं आरोपी बलवंत व रोहिम बादशा ने दोनों ने रेप किया। आरोपी पानी लाने के लिए चले तो वह पीछे से छुपकर भाग गई और पास में एक फैक्ट्री में गई। वहां पर एक बुजुर्ग आदमी व एक औरत को आपबीती बताई। वह वहां पर रात को सो गई। सुबह इसके बाद आदमपुर थाने में जाकर आरोपी रोहिम बादशा और बलवंत के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।