Karnal News: (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के मुखापरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र को सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। छात्र को सुबह बार-बार उल्टियां हुई थी। जब उसके शरीर को चेक किया गया तो सांप के काटने के निशान पाए गए। जब अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुखापरी गांव के निवासी सतीश का बेटा अनमोल गांव के ही स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था। अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सुबह सोते हुए अचानक अनमोल को उल्टियां शुरू हो गईं, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। पहले तो उसे गांव के स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे निगदू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनमोल के पिता सतीश ने बताया कि उनके बेटे की मौत का कारण सांप का काटना था। परिवार ने स्नैकमेन सतीश फफड़ाना को बुलाया, जिन्होंने बताया कि अनमोल को कॉमन क्रेट नामक जहरीले सांप ने काटा था। हालांकि, सांप को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह घर के अंदर गहरी दरारों में छिपा रह गया और उसे पकड़ा नहीं जा सका। स्नैकमेन ने परिवार को सावधानी बरतने की सलाह दी है। अनमोल सतीश का सबसे बड़ा बेटा था। उसके छोटे भाई की उम्र मात्र सात साल है। अनमोल के अचानक चले जाने से पूरे परिवार में गहरा शोक है। माता-पिता के लिए यह समय बेहद कठिन है, क्योंकि वे अपने सबसे बड़े बेटे को खो चुके हैं। गांव में भी इस घटना के बाद मातम का माहौल है, और सभी अनमोल के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं।