अवैध देसी पिस्तौल सहित नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

0
200
  • पानीपत, सीआईए टू पुलिस ने सेक्टर 24 उग्राखेड़ी रोड पर अवैध देसी पिस्तौल सहित नाबालिग आरोपी को काबू किया
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 24 उग्राखेड़ी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक उग्राखेड़ी गांव की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नाबालिग के रूप में बताई। तलाशी लेने पर नाबालिग आरोपी की पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलौड मिला। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर डिटेन किया तो आरोपी ने बताया उसने दोस्तों में रौब जमाने के लिए उक्त देसी पिस्तौल करीब 4 महीने पहले विद्यानंद कालोनी में मिले एक अज्ञात युवक से 7 हजार रूपए में खरीदा था। डिटेन के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से उसकी बेल हो गई।

Connect With Us: Twitter Facebook