Aaj Samaj (आज समाज),Minor Accused Arrested In Murder Case,पानीपत :  थाना पुराना औद्यागिक पुलिस ने अर्जुन नगर में विश्वास गिरी (47) की दरांत से हत्या करने के मामले में नामजद फरार चल रहे और एक नाबालिग आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को डिटेन करने के बाद मंगलवार को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी अनुप व दो नाबालिग आरोपियों को बीते सितम्बर व अक्तूबर महीने में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने एक और नाबालिग साथी आरोपी के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी अनुप के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दरांत बरामद कर पुलिस ने आरोपी को अनुप को माननीय न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल व नाबालिग दोनों आरोपियों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर वहां से बाल सुधार गृह मधुबन भेजने के बाद फरार नाबालिग आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि मृतक विश्वास गिरी के बेटे पंकज ने थाना पुराना औद्योगिक में शिकायत देकर बताया था कि वह मूल रूप से यूपी के कुशीनगर जिला के माधोपुर बुजुर्ग का रहने वाला है और हाल में अर्जुन नगर में किराये का कमरा लेकर पिता विश्वास गिरी के साथ रह रहा था। 8 सितम्बर को बाद दोपहर वह कमरे पर खाना खाने के लिए आया था। तब पड़ोसी ने उसको बताया था कि सामने मकान में रहने वाला अनुप व उसके साथ रहने वाले दो लड़के तुम्हारे को जान से मारने की बात कह रहे थे। शाम करीब 8 बजे वह काम से छुट्टी के बाद अर्जुन नगर में मकान मालिक के घर बताने के लिए गया। मकान मालिक का लड़का राहुल उसके साथ कमरे पर आया और पड़ोसी अनुप व दोनों लड़कों से बात कर समझाने लगा की वह उनके किरायेदारों से झगड़ा क्योंं करते है। तभी अनूप ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चाकू व सब्जी काटने वाले दरांत से उसके पिता विश्वास गिरी व उस पर हमला कर दिया। मकान मालिक के बेटे राहुल ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसको भी चोट मारी। आरोपियों ने चाकू व दरांत के वार कर उसके पिता विश्वास की हत्या कर दी। वह भागने में कामयाब हो गया था। उसको भी चोटें आई है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

 

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook