Ministry of Information and Broadcasting in action on MLA’s complaint against Bigg Boss-13: बिग बॉस-13 के खिलाफ विधायक की शिकायत पर एक्शन मेंसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

0
295

नई दिल्ली।  अभिनेता सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग बॉस के टेलिकास्ट को रोकने के लिए केन्द्रीय सूचना मंत्रालय गौर कर रहा है। समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया- ‘ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के खिलाफ मिली शिकायत पर ध्यान दे रहा है।’गाजियाबाद से भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर इस शो के प्रसारण पर रोक लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा, “यह शो हमारे देश के सांस्कृतिक लोकाचार के खिलाफ है और अत्यन्त आपत्तिजनक अंतरंग दृश्य इसका हिस्सा है। भिन्न समुदायों के जोड़ों को बेड पार्टनर बनाया जा रहा है जो अस्वीकार्य है।”भाजपा सांसद ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए टीवी पर प्रसारित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों के लिए सेंसर तंत्र की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चे और नाबालिग टीवी देख रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम जो एडल्ट कटेंट परोस रहे हैं, उन तक उनकी पहुंच आसान है। इससे भी बढ़कर यह है कि ये कार्यक्रम इंटरनेट पर भी उपलब्ध है।