Aaj Samaj (आज समाज), Ministry of Health and Family Welfare, करनाल,25जून, इशिका ठाकुर :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गठित की गई राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की टीम द्वारा पिछले कई दिनों से रोजाना अलग-अलग सार्वजनिक अस्पतालों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है।
जिन अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई खामी सामने आती है तो उसे दुरुस्त करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं इस दौरान यदि टीम के समक्ष किसी भी विभाग से संबंधित कोई बड़ी शिकायत सामने आती है तो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने बारे संबंधित मंत्रालय को भी सूचना भेजी जाती है, इसको लेकर जिन अस्पतालों की टीम द्वारा जांच की जानी अभी बाकी है, उन अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक छोटी से छोटी कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे टीम के समक्ष किसी भी प्रकार की कोई कमी सामने न आये।
इसी कड़ी में सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की 4 सदस्यीय टीम करनाल के सिविल अस्पताल में पहुंचेगी।इस चार सदस्यीय टीम में दिल्ली से डॉ. सिद्धार्थ, मेरठ से डॉ. अमिता गर्ग, बैंगलुरु से डॉ. मरीनालीनी यादव व त्रिपुरा से डॉ. माईबम आदियान शामिल होंगे।राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम के सदस्य तीन दिन तक अस्पताल में रहकर 16 विभागों की चेक लिस्ट के अनुसार अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
जिसमें सभी 16 विभागों का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। जिसको लेकर अधिकारी व कर्मचारी पुरी तैयारी करने में जुटे हुए है। इसको लेकर रविवार को सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई। वहीं नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ को भी अपने-अपने कार्य की दोबारा से ट्रेनिंग दिलवाई गई हैं। नेशनल एनक्वास की टीम की नजर सिविल अस्पताल के 16 विभागों में से विशेष रूप से तीन विभाग लेबर वार्ड, एसएनसीयू और ऑपरेशन थियेटर पर नजर रहेगी।
सिविल अस्पताल के लेबर रूम और अस्पताल की सुरक्षा को लेकर अग्निशामक यंत्र की जांच की जाएगी और अस्पताल कर्मचारियों से उसके उपयोग करने के तरीके की भी जांच की जाएगी, जिससे इसको लेकर दो दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड, जीडीए स्टाफ सहित स्वीपर तक को फायर सेफ्टी तक की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : Sunday Special Recipe : छुट्टी वाले दिन शाम के नाश्ते में बनाये सूजी आलू की टिक्की
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : जानिए घर में किस दिशा में होना चाहिए मंदिर, ध्यान रखें कुछ खास बातें
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…