Ministry of Defense approved 28 thousand crore for the purchase of arms: रक्षा मंत्रालय ने दी हथियारों की खरीद के लिए 28 हजार करोड़ को मंजूरी

0
277

नई दिल्ली। भारत लगातार अपनी सेना की क्षमता और ताकत बढ़ाने का काम कर रहा है। भारत को चीन और पाकिस्तान की ओर से सीमाओं पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत के खिलाफ गलत मंसूबोंका करारा जवाब देनेके लिए भारतीय सेना को जल्द ही और नए हथियार, उपकरण और अन्य साजो-सामान मुहैया कराए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने घरेलू उद्योेगोंसे 28,000 करोड़ रुपए के उपकरण, साजो सामान की खरीद के प्रस्ताव को पास किया गया। रक्षा मंत्रालय नेजानकारी दी कि “भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना की हथियार और उपकरणों सहित अन्य सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कुल 28 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है। जिन प्रस्तावोंको मंजूरी मिली हैउनमेंवायु सेना के लिए विमानों की उपस्थिति भांपनेवाली प्रणाली, नौसेना के लिए अपतटीय गश्ती पोत शामिल हैं। बता दें कि इस समय एलएसी पर चीन के साथ लंबेसमय सेगतिरोध चल रहा है। एलएसी पर गतिरोध को कम करने के लिए कई दौर की सैन्य और राजनयिक वार्ताहो चुकी हैलेकिन तनाव कम नहीं हुआ है। सीमा के दोनों तरफ भारत और चीन की सेना काफी संख्या में जमा है। वहींपाकिस्तान की ओर से भी लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन जारी है।