Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मंत्रियों ने मांगा कर्मचारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार

0
125
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मंत्रियों ने मांगा कर्मचारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मंत्रियों ने मांगा कर्मचारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार

अभी तक सीएम कार्यालय से होते है अभी सभी तबादले
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में लगातर तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार के मंत्रियों ने अपनी पावर बढ़ाने के लिए सीएम नायब सैनी से अपील की है। मंत्रियों ने सीएम से कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले करने के अधिकार दिए जाने की मांग सीएम नायब सैनी के समक्ष रखी है। मंत्रियों का कहना है कि कर्मचारियों व अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार उन्हें दिए जाए।

अभी तक सीएम कार्यालय से ही सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले होते है। मंत्रियों ने न केवल पूरी मजबूती से अपनी मांग रखी, बल्कि हर ट्रांसफर के लिए मुख्यमंत्री से पूछने और ओएसडी के फैसले को लेकर नाराजगी भी जताई है। जिसके बाद सीएम भी असमंजस में हैं। इसलिए उन्होंने मंत्रियों को इस पर कोई आश्वासन भी नहीं दिया।

सीएम के पास ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार

प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग का पूरा अधिकार मुख्यमंत्री के पास है। इनमें दर्जा 4 कर्मचारियों से लेकर आईएएस और आईपीए अधिकारी भी शामिल हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री आॅफिस में एक एचसीएस अधिकारी को आॅफिसर आॅन स्पेशल ड्यूटी लगाया गया है। इसका काम सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग ही देखना है। अगर किसी कर्मचारी या अधिकारी की ट्रांसफर करनी हो तो पहले मुख्यमंत्री से पूछना पड़ता है, उसके बाद ओएसडी इसके आदेश जारी करते हैं।

ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल