Ambala News: मंत्री सुभाष सुधा ने अंबाला नगर निगम के एक्सईएन व जेई को किया सस्पेंड

0
153
मंत्री सुभाष सुधा ने अंबाला नगर निगम के एक्सईएन व जेई को किया सस्पेंड
मंत्री सुभाष सुधा ने अंबाला नगर निगम के एक्सईएन व जेई को किया सस्पेंड

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में हरियाणा के निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री सुधा ने बैठक में कड़े तेवर दिखाते हुए नगर निगम के एक्सईएन व जेई को मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। बैठक में कुल 15 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से अधिकतर शिकायतें नगर निगम से संबंधित थी। बैठक में अधिकतर शिकायतें आने और स्थानीय पार्षदों द्वारा निगम अधिकारियों के रवैये को लेकर की गई शिकायतों पर मंत्री सुभाष सुधा का पारा चढ़ गया। उन्होंने तुरंत नगर निगम के एक्सईएन महेंद्र व जेई संजीव दलाल को मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इस कष्ट निवारण समिति के दौरान पिछले लगभग 5 सालों से लंबित चली आ रही डेयरी कॉम्प्लेक्स से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंत्री सुधा खुद डेयरी कॉम्प्लेक्स का दौरा भी करने पहुंचे। मीटिंग को बातचीत करते हुए मंत्री सुभाष सुधा ने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी ऐसी कमरों में न बैठकर फील्ड उतरकर जनता के काम करें। उन्होंने कहा कि आज एक्सईएन और जेई के विरुद्ध शिकायत मिली थी और दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को बरसाती मौसम से पहले शहर में नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेताया कि या तो अधिकारी काम करें नहीं तो अपने घर जाएं।