Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंत्री सुभाष सुधा झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमारे वीरों की कुर्बानियों का परिणाम है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की कुबार्नियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। मंत्री सुभाष सुधा ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि देशभक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सरकार ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए अनेकों योजनाओं की शुरूआत की है, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिला है। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए बनाई गई हैं और इनका उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने बताया कि कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटलाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उठाए गए कदमों ने देश की जनता का जीवनस्तर बेहतर किया है। मंत्री सुभाष सुधा ने अपने संदेश के अंत में देशवासियों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा और विकास की दिशा में उठाए गए हर कदम से देश और मजबूत होगा।
समारोह से पहले मंत्री सुभाष सुधा ने करनाल के कर्ण पार्क के पास स्थित युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय परिसर में स्थित इस स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…