• स्थानीय स्तर पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव रहे मुख्य अतिथि
  • 3.95 करोड़ की लागत से तैयार हुई दौंगड़ा अहीर पीएचसी
  • हरियाणा सरकार बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ बढ़ा रही स्वास्थ्य सेवाएं
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज कोरियावास का निर्माण भी जल्द होगा पूरा : ओमप्रकाश यादव
  • नागरिक अस्पताल नारनौल का भवन लगभग तैयार

Aaj Samaj, (आज समाज),Minister Omprakash Yadav,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यमुनानगर जिले में आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौंगड़ा अहीर के उद्घाटन सहित प्रदेश को 46 स्वास्थ्य संस्थानों की सौगात दी। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त यह पीएचसी 3.95 करोड़ की लागत से तैयार हुई है।

नारनौल के लघु सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि नारनौल का नागरिक अस्पताल भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज कोरियावास का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। यह भी इस साल लगभग पूरा हो जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में खोले जाने वाले ये स्वास्थ्य संस्थान सूबे की जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में अहम रोल अदा करेंगे। सरकार ने बजट में भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करोड़ों रुपए के विशेष प्रावधान किए हैं।

श्री यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों को सस्ती तथा उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है। हरियाणा सरकार बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ा रही है।

इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डॉ. मंगल सैन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव व जेजेपी के जिला प्रधान डॉ. मनीष शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

दौंगड़ा अहीर पीएचसी से कई गांवों को फायदा होगा : सीताराम यादव

दौंगड़ा अहीर पीएचसी के उद्घाटन अवसर पर अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार स्वास्थ्य को बढ़ा रही है। दौंगड़ा अहीर में पीएचसी बनाने की लंबे समय से मांग थी‌। अब आसपास के कई गांवों के नागरिकों को इससे फायदा होगा।

उन्होंने जिला को यह सौगात देने पर‌ आभार जताते हुए कहा कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष फोकस कर रही है। जिला को पिछले लगभग आठ साल में अनेक सौगात‌ दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिरायु व निरोगी हरियाणा जैसी योजनाएं बनाकर गरीबों को स्वस्थ्य रहने का हक दिया है। जनता को स्वस्थ रखने के लिए वेलनैस सेंटर खोले जा रहे हैं।

पीएचसी में मुहैया करवाई सभी प्रकार की सुविधाएं

जिला के गांव दौंगड़ा अहीर में नवनिर्मित प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। लगभग 3.95 करोड रुपए में तैयार हुई इस पीएचसी आसपास के कई गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

लगभग दस हजार स्क्वेयर फीट के कवर एरिया में बने भवन में 2 डॉक्टर क्वार्टर तथा 4 स्टाफ क्वार्टर भी बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां पर्याप्त मात्रा में कमरे बनाए गए हैं ताकि डॉक्टर तथा स्टाफ को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसमें वेटिंग रूम, रसोई तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : District Magistrate Monika Gupta: जिला के बाहरी स्थानों से सरसों ढोने वाले वाहनों को जिले में प्रवेश करने पर प्रतिबंध

यह भी पढ़ें : Dharna At Delhi Jantar Mantar: खली करवाना चाहता है व्यापारियों का व्यापार बंद : सुमिता सिंह

Connect With  Us: Twitter Facebook