नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
- स्वर्गीय ओपी यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई अलख जगाने का काम किया है : मंत्री ओमप्रकाश यादव
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव के आकस्मिक निधन पर उनके फार्म हाउस कनीना पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, कर्नल टीसी राव, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना, एसडीएम कोसली, कंवर सिंह चेयरमैन, यूरो ग्रुप के चेयरमैन सत्यवीर नौताना सहित काफी संख्या में लोगों ने उनके फार्म हाउस पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित।
स्वर्गीय ओपी यादव को शिक्षा के क्षेत्र में सदा याद किया जाएगा
मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि स्वर्गीय ओपी यादव ने जिला में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई अलख जगाई है। उनके स्कूलों में पढ़े हुए छात्र छात्राएं आज देश के उच्च पदों पर पहुंचकर देश सेवा कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनको सदा याद किया जाएगा। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महेंद्रगढ़ को शिक्षा का हब बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। जिस कारण आज महेंद्रगढ़ में हजारों की संख्या में बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल कर रहे हैं। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षा के अलावा स्वर्गीय डॉ. ओपी यादव महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान भी रहे। उन्होंने वकालत के माध्यम से गरीब पिछड़े व न्याय से वंचित लोगों को नि:शुल्क न्याय दिलाने का कार्य किया। स्वर्गीय ओम प्रकाश यादव ने सेना में रहकर भी देश सेवा की। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने डॉ. यादव के पुत्र एडवोकेट नरेंद्र राव व मनीष राव को सांत्वना दी। इसके अतिरिक्त उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न पार्टियों से जुड़े नेता, अधिवक्ता आदि भी पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मंत्री के निजी सचिव गजेंद्र यादव, पीए अमित यादव सहित अनेक गणमान्य लोग पहुंचे।