Minister Omprakash Yadav ने राष्ट्रव्यापी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
284
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव।
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव।

Aaj Samaj (आज समाज), Minister Omprakash Yadav, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार हर नागरिक को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भावी पीढ़ी को बीमारी मुक्त रखने के लिए राष्ट्रव्यापी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को देय टीके लगवाना आवश्यक है। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज नागरिक अस्पताल नारनौल में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही।

हरियाणा सरकार हर नागरिक को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध : ओम प्रकाश यादव

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दौरान जिन लाभार्थियों के जो टीके देय हैं वह इस अभियान में टीके अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि जब देश का नागरिक स्वस्थ रहेगा तभी देश विकास की ओर अधिक अग्रसर होगा।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि जिला में 7 से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अलावा जिले में 11 से 16 सितंबर व 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जीरो से 5 साल के सभी बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इस दौरान बच्चों के टीके ऑनलाइन यूडब्ल्यूईएन पोर्टल पर बच्चों का प्री एंड ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन दोनों प्रकार से किया जा रहा है।

इस मौके पर उप सिविल सर्जन प्रतिरक्षण डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 139 प्रतिरक्षण सेशन लगाए गए। यह सेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगाए गए।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्मेश सांगवान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमलता, उप सिविल सर्जन डॉ. मनीष यादव, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. सोनू मित्तल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप यादव के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Theft Case Karnal : छीनाछपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Accused Arrested : जलघर से पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook