Minister Om Prakash Yadav : दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मंत्री ओम प्रकाश यादव ने की घोषणा

0
233
दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल व सहायक उपकरण वितरित करते सामाजिक मंत्री ओम प्रकाश यादव
दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल व सहायक उपकरण वितरित करते सामाजिक मंत्री ओम प्रकाश यादव
  • हरियाणा सरकार 60 फीसदी विकलांगता वालों को भी देगी पेंशन
  • बैटरी चलित तिपहिया साइकिल के लिए 80 के बजाय 70 फीसदी दिव्यांगजन को भी दायरे में लाने का ऐलान
  • आईओसीएल के सौजन्य से लगभग 60 लाख के उपकरण वितरित

    Aaj Samaj (आज समाज), Minister Om Prakash Yadav, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
    हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार जल्द ही बैटरी चलित तिपहिया साइकिल के लिए 80 फीसदी के बजाय 70 फीसदी दिव्यांगजन को भी इस दायरे में लेगी। इसके अलावा अभी तक विकलांग पेंशन 70 फीसदी से अधिक विकलांग व्यक्ति को ही मिलती थी। अब इसे भी 60 फीसदी किया जाएगा। इसी प्रकार सरकारी नौकरी में भी हिस्सा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

श्री यादव आज राजकीय कॉलेज के सभागार में दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे। जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय के तत्वाधान में 250 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। इसके लिए भारत सरकार की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर योजना के सौजन्य से लगभग 60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इससे पहले विगत 5 जनवरी को अरावली पावर की ओर से भी नारनौल में दिव्यांग जनों को 48 लाख का सामान वितरित किया गया था।

इस मौके पर नागरिकों को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली हर योजना का लाभ उठाने के लिए अब सरकार ने दिव्यांगों को एक ही यूडीआईडी कार्ड जारी किया है, जो पूरे भारत में मान्य है। देश के प्रधानमंत्री की सोच है कि दिव्यांग जनों को सुविधाएं व योजनाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। केंद्र के नक्शे कदम पर ही हरियाणा सरकार भी दिव्यांग जनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल के अंत्योदय सपनों को साकार करने में लगी है।

कार्यक्रम में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से स्वागत गीत गाया गया।

इस अवसर पर एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार (आईएएस), राजेश कुमार डीजीएम आईओसीएल, राकेश रोशन चीफ मैनेजर आईओसीएल, मृणाल कुमार सीएसआर प्रभारी एलिमको, महेश गुप्ता सचिव रेड क्रॉस, योगेश एलिम्को नोडल ऑफिसर, एलिम्को के नोडल ऑफिसर एसके राठ, केशव जिला प्रतिनिधि आईओसीएल, राधिका अवस्थी और एसपी सिंह, डा. एसपी सिंह, राजेश झाड़ली के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

महेंद्रगढ़। जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 250 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए गए। इसमें बैटरी चलित तिपहिया साइकिल 84, ट्राई साइकिल 86 व्हील चेयर व 64 को अन्य सहायक उपकरण दिए गए।

यह भी पढ़ें  : BJP leader Engineer Manish Rao : 303 दिनों से चल रहा है ग्रामीणों का धरना

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook