Minister Om Prakash Yadav : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है

0
183
कार्यक्रम को संबोधित करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव।
कार्यक्रम को संबोधित करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव।
  • विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा-

Aaj Samaj (आज समाज), Minister Om Prakash Yadav , नीरज कौशिक, नारनौल, महेंद्रगढ़:
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शनिवार को नारनौल खंड के गांव चिंडालिया व मोहनपुर, नांगल चौधरी खंड के गांव कमानियां व छापड़ा बीबीपुर, कनीना खंड के गांव कोटिया व करीरा तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव सुरजनवास व खेड़ा गांव में पहुंची। यात्रा के दौरान आज नागरिकों ने वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना।

गांव चिंडालिया व मोहनपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं कमानियां व छापड़ा बीबीपुर में पंचायत समिति चेयरमैन धौली कर्मपाल, सुरजनवास व खेड़ा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा तथा गांव कोटिया व करीरा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत कलवाड़ी मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद थे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब गरीब नागरिकों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि उनके घर द्वार पर ही कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

पंचायत समिति चेयरमैन धौली कर्मपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि गरीब नागरिकों को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त करते हुए सरकार ने आयुष्मान चिरायु हरियाणा योजना लागू करके बहुत बड़ी राहत दी है। इसी प्रकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना तथा किसान सम्मान निधि योजना लागू करके उनका आर्थिक उत्थान किया है।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए लाभार्थियों ने गिनाई योजनाओं की खासियत

नारनौल। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सरकार की अलग-अलग योजनाओं की खासियत बताई।

उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए लाभार्थियों को समझाया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook