- विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा-
- यात्राओं के जरिए गरीबों को दिलाया जा रहा उनका हक : डॉ. अभय सिंह यादव
- मनोहर-मोदी की सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है : विधायक सीताराम यादव
- हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना सरकार का लक्ष्य : प्रो. रामबिलास शर्मा
Aaj Samaj (आज समाज),Minister Om Prakash Yadav , नीरज कौशिक, नारनौल, महेंद्रगढ़ :
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा की कड़ी में वीरवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव जिला के गांव जाखनी व जैलाफ पहुंचे। संकल्प यात्रा के दौरान इन गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि श्री यादव ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही लाभार्थियों से बातचीत की।
इसके अलावा यह यात्रा गांव तोताहेड़ी, दौंगली, पाथेड़ा, अगियार, भगड़ाना व रिवासा पहुंची। गांव तोताहेड़ी में नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव, पाथेड़ा व अगियार में अटेली विधायक सीताराम यादव व गांव रिवासा में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्य अतिथि थे। वहीं भगड़ाना में सीएमओ रमेश चंद्र आर्य व दौंगली में पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सभी कार्यक्रमों में नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना से क्रियान्वित योजनाओं की सराहना करते हुए आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अपने लगभग साढ़े 9 साल के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के दौरान हम सबको मिलकर इस देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। इसी उद्देश्य से सरकार हर गांव व हर व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है।
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है की अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार इस कार्य को बखूबी पूरा कर रही है और लगातार इन कार्यक्रमों के जरिए गरीबों को उनका हक दिलाया जा रहा है। विधायक ने नागरिकों से आह्वान किया कि वह जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टाल पर जाकर योजनाओं की जानकारी लें। इसके अलावा जो मौके पर ऑन द स्पॉट सेवाएं दी जा रही हैं, उसका फायदा उठाएं।
अटेली विधायक सीताराम यादव ने कहा कि मनोहर-मोदी की डबल इंजन की सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब गरीब नागरिकों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि उनके घर द्वार पर ही कार्य हो रहे हैं।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने गांव रिवासा में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही यह यात्रा गरीब लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए चलाई गई है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस यात्रा से गांव के हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना सरकार का लक्ष्य है।
आज इन गांवों में जाएगी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा
आत्मनिर्भर व विकसित‘ राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर चल रही विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 15 दिसंबर को नारनौल खंड के गांव नांगल काठा व बापड़ोली, नांगल चौधरी खंड के गांव खातोली जाट व खातोली अहीर, कनीना खंड के गांव सिहोर व गाहडा तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव उस्मापुर व जेरपुर गांव में जाएगी।
यह भी पढ़ें : Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल