Aaj Samaj (आज समाज),Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti, पानीपत : उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को टीडीआई स्थित शहीद मेजर के निवास स्थान पर उनके परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मेजर आशीष के पिता, माता और उनकी पत्नी को ढांढस बंधाया। उन्होंने मेजर की बेटी को पुचकारा भी। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि शहीद आशीष की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने देश के लिए जो बलिदान दिया है वह सदैव युवाओं के लिए प्रेरक बने रहेंगे। प्रत्येक देशवासी को उन पर गर्व है। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने परिजनों से बात कर उनका ढांढस भी बंधाया।
यह भी पढ़े : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे
यह भी पढ़े : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास