Aaj Samaj, (आज समाज),Minister of State Kamlesh Dhanda, मनोज वर्मा,कैथल : महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा कलायत विधानसभा में सडक़ों में सुधार, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रविवार और सोमवार में 25 करोड 18 लाख रुपये की राशि से 18 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। इसमें 8 सडक़ों की स्पेशल रिपेयर, 5 सडक़ों का पुननिर्माण और एक जलघर के विस्तारीकरण का काम शुरू होगा। आज यहां प्रवक्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा लगातार दो दिन कलायत विधानसभा में विभिन्न गांवों में डेढ दर्जन कार्यफ्मों में शामिल होंगी।
रविवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा खेडी शेरू गांव के सरकारी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें ऐपिसोड को कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ सुनेंगी। इसके बाद 122 लाख रुपये से खेडी शेरू से कैथल-राजौंद रोड, 110 लाख रुपये से खेड़ी शेरू से सिसला चैक व 132 लाख रुपये से हरसोला से सेगा-सिसमौर मार्ग की स्पेशल रिपेयर का शिलान्यास करेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा 221 लाख रुपये से सौंगल से देबवन संपर्क मार्ग की स्पेशल रिपेयर का शिलान्यास, गांव नरवल में 95 लाख रुपये से जलघर जीर्णोद्धार का उद्घाटन, 111 लाख रुपये से बीर बांगडा से राजौंद-कैथल रोड स्पेशल रिपेयर, 210 लाख रुपये से सौंगरी से तारागढ़ संपर्क मार्ग की स्पेशल रिपेयर, 152 लाख रुपये से कसान से किछाना संपर्क मार्ग की स्पेशल रिपेयर का शिलान्यास व गांव माजरा रोहेड़ा में 95 लाख रुपये से जलघर के हुए जीर्णोद्धार का उद्घाटन करेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा 130 लाख रुपये से जाखौली से किछाना संपर्क मार्ग, 149 लाख रुपये से सारण से कैलरम संपर्क मार्ग, 146 लाख रुपये से सेरधा फरियाबाद रोड से फरियाबाद मंडवाल रोड, 138 लाख रुपये से चंदाना अमीन ड्रेन से रोहेडिय़ां संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगी, जबकि 109 लाख रुपये से तैयार सिनद से कोयल संपर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को ही राज्यमंत्री कमलेश ढांडा गांव सारण में 149 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए जलघर का उद्घाटन व सेरधा में 330 लाख रुपये से जलघर जीर्णोद्धार की आधारशिला रखेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा एक करोड रूपए की लागत से सारण संपर्क मार्ग व दुमाडा संपर्क मार्ग की स्पेशल रिपेयर की भी आधारशिला रखेंगी।
यह भी पढ़ें : Police Arrested for possession of Narcotics : नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Suraj School Balana में हुआ आर्य समाज पर व्याख्यान का आयोजन
यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए
Connect With Us: Twitter Facebook