कैथल। (मनोज वर्मा) महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि चौधरी महासिंह का निधन इलाके के लिए अपूरणीय क्षति है, वो गरीब और अमीर व्यक्ति के लिए समान भावना रखते थे तथा हमेशा सही के साथ खड़े होते थे। क्षेत्र के लोगों के साथ मिलनसार व्यवहार और विवादों को पंचायती तौर पर निपटारा करने की उनकी कुशलता बहुत परिवारों की परेशानियों के निवारण में सहायक साबित हुई थी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सोमवार सुबह किठाना पहुंची और 79 वर्षीय चौधरी महासिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुई।

आसपास के इलाके में एक शानदार व्यक्तित्व और 36 बिरादरी के दुख-सुख में सदैव भागीदार रहे चौधरी महासिंह के निधन पर भावुक राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज हमने अपने परिवार के बुजुर्ग को खो दिया। चौधरी महासिंह का आशीर्वाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चौधरी नर सिंह ढांडा से लेकर अबतक परिवार के साथ बना रहा। उनकी लंबी बीमारी के दौरान महीने भर में दो बार निजी तौर पर कुशल क्षेम जानने पहुंच चुकी राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि वो हमेशा अपना काम छोडक़र समाज हित के लिए संकल्पबद्ध रहते थे। बीमारी के दौरान भी उनके व्यक्तित्व में कोई बदलाव नहीं था और वो निरन्तर आमजन की भलाई को लेकर ही चिंतित होते थे। क्षेत्र में मौजिज नागरिक के नाते चौधरी महासिंह अपनी सूझ-बूझ के साथ विवादों को मौके पर ही सुलझाते थे। इससे सामाजिक व्यवस्था को सशक्त करने में उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने चौधरी महासिंह के निधन को निजी तथा क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़ी क्षति बताई। उनकी अंतिम यात्रा में आसपास के इलाके के नागरिक सम्मिलित हुए।
28केटीएल 1