Minister of State Kamlesh Dhanda Kaithal : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल आवास पर राजौंद मंडल शक्ति केंद्र प्रमुखों व कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात

0
274
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा अपने निवास पर मन की बात सुनते हुए।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा अपने निवास पर मन की बात सुनते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज), Minister of State Kamlesh Dhanda Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने आमजन से आह्वान किया है कि वो स्वयं सहायता समूह से लेकर स्वरोजगार क्षेत्र में काम कर रहे भारतीयों के उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता दें। इससे स्थानीय बाजार को मजबूती मिलेगी व प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढने का अवसर मिलेगा। उन्होंने देश के अंदर पर्यटन को बढावा देने पर भी जोर दिया, ताकि इस उद्योग को मजबूती प्रदान की जा सके। रविवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा राजेंद्रा सेठ कालोनी स्थित अपने आवास पर भाजपा मंडल राजौंद शक्ति प्रमुखों व कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 105वें एपिसोड को सुन रही थी। कार्यक्रम उपरांत अपने संबोधन में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश की भावनाओं और समाज की भलाई करने वालों के प्रोत्साहन का बेहतरीन मंच बन चुका है, जिसकी पूरी दुनिया तारीफ करती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ अपने जनकल्याण की भावना के साथ जन-जन उत्थान की दिशा में काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश में सामाजिक व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहे हैं। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि देश में स्थानीय उद्योग, स्थानीय श्रमिकों, स्थानीय श्रमिकों को उनकी कला व प्रतिभा का सम्मान मिले और स्थानीय बाजार मजबूत हो, इसके लिए वो पूरे देश की जनता को अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। देश में पर्यावरण संरक्षण की बात हो, पर्वों, संस्कृतियों के अनुकूल भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाने की बात हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है, ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

इसके लिए हमें मिलकर न केवल गांधी जयंती, अपितु आगामी दिनों में आ रहे त्यौहारों पर अपनी खरीददारी को स्थानीय बाजार पर केंद्रित करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन से आह्वान किया कि वो देश व समाज को मजबूत करने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तभी उनके संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया जा सकेगा।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook