कैथल। महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने खेड़ी लांबा से सजूमा तक सडक निर्माण करवाने की ग्रामीणों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही इसके निर्माण को लेकर मार्केटिंग बोर्ड ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पांच किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने खेड़ी सिम्बलवाली गांव में अपने पति एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय नर सिंह ढांडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने ग्रामीणों से कहा कि कलायत हलके में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हलका कलायत पर मेहरबान होते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। लगभग 1.5 करोड़ रुपये से बनने वाले खेड़ी लांबा से सजूमा तक पांच किलोमीटर संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए सडक निर्माण करवाया जाएगा।
निरंतर बन रही विकास योजनाएं
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा इस मौके पर ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र में गांवों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर योजना बनाकर काम करवाए जा रहे हैं और इसके लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। हलके की जनता उनके लिए सर्वोपरि है और इस परिवार रूपी कलायत हलके के नागरिकों, विशेषकर ग्रामीणों की जनसुविधाओं में बढ़ोतरी करना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर बलजीत सिंह, बारू ढांडा, रमेश, प्रेम रोहेड़ा, रिंकू रोहेडा, चरण सिंह जाखौली, सुरेंद्र कसान, सुरेश खेड़ी लांबा, सतबीर शेरूखेडी आदि मौजूद रहे।