Minister of State Kamlesh Dhanda ने करनाल के 5 गांवों में किया जनसंवाद

0
137
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

Aaj Samaj (आज समाज), Minister of State Kamlesh Dhanda, करनाल,16 सितम्बर ,इशिका ठाकुर
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने शनिवार को करनाल जिला के 5 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की और आम लोगों से सीधे रूबरू होकर उनकी जन समस्याओं को सुना। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सर्वप्रथम खेड़ी शर्फअली पहुंची, इसके बाद राहड़ा, रत्तक, बांसा और गोली में जनसंवाद करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने रत्तक गांव में एक्सईएन पीडब्लूडी के जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया और मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।

कार्यक्रम के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर कोने में बुनियादी विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते नौ साल में आमजन के जीवन में सरलता लाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए बिचैलिया तन्त्र को खत्म करने का काम किया है, जिससे आज सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पारदर्शी तरीके से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेशभर में गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान वे आमजन की समस्याएं सुनते हैं और मौके पर उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं। इसी कड़ी में अब जनसंवाद कार्यक्रम के लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई है। इसी कड़ी में करनाल के 5 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान उन्होंने खेड़ी शर्फअली, राहड़ा, रत्तक, बांसा और गोली के ग्रामवासियों की शिकायतों को लिया और सरपंचों से मांग पत्र लिया। उन्होंने सभी को आश्वासन दिलाया कि जो समस्याएं यहां पूरी नहीं हो सकती हैं, उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष वह स्वयं पहुंचाएंगी और गांवासियों की एक-एक मांग को पूरा करवाने का भरसक प्रयास करेंगी।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव खेडी शरफ अली, राहडा, रत्तक, बांसा व गोली में केंद्र-प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनका फीडबैक जाना। उन्होंने एसडीएम असंध को इन गांवों में परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन और बिजली आदि की समस्याओं को लेकर कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम असंध वीरेंद्र सिंह ढुल ने तत्काल कैंप की तारीख तय करने के लिए कहा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, गली निर्माण, खेतों के रास्ते निर्माण जैसी मांगों पर तुरंत अधिकारियों से जवाब लिया व उन्हें निर्देश दिए कि आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं का निवारण किया जाए।

भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर में मंत्री भी जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कड़ी में असंध हल्के के 5 गांवों में जनसंवाद हुआ। इस दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने स्वयं एक-एक व्यक्ति की बात सुनी और अधिकारियों को समस्या का तत्काल निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद के रूप में हमें बेहतरीन मौका दिया है। इसके माध्यम से कोई भी आमजन अपनी समस्या रख सकता है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, नगर पालिका असंध के चेयरमैन सतीश कटारिया, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजमोहन टक्कर, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम असंध वीरेंद्र सिंह ढुल, डीएसपी संदीप सिंह, जीएम रोजवेज कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, बीडीपीओ नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार प्रवीन गुप्ता, पीओआईसीडीएस राजबाला सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : MP Nayab Singh Saini : योजना के पात्र आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों को दुरुस्त करवाकर दें ऋण

यह भी पढ़े  : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास

Connect With Us: Twitter Facebook