Aaj Samaj, (आज समाज),Minister of State Kamlesh Dhanda ,मनोज वर्मा,कैथल: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश से रूबरू होते हैं, जिसको करोड़ों लोगों ने सुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा के पानीपत की धरती से की थी, जिससे समाज की सोच में बदलाव आया।
अब 1 हजार लडक़ों के पीछे 917 लड़कियां ले रही हैं जन्म : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
वर्ष 2014 से पहले लिंगानुपात 1 हजार लडक़ों के पीछे 870 लड़कियां थी और अब 917 लड़कियां है, इसमें काफी सुधार हुआ हैं और भविष्य में 950 का लक्ष्य हासिल करना है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण को देखने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर राज्यमंत्री के साथ सैंकड़ों महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों ने भी मन की बात कार्यक्रम को सुना। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात अभियान से प्रभावित हुई है। अक्टूबर 2014 विजयदशमी के दिन शुरू हुए *मन की बात* के आज 100वें एपिसोड का प्रसारण हुआ है। हरियाणा को भी इस अभियान से दुनिया भर में पहचान मिली है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, सेल्फी विद डॉटर अभियान से आज दुनिया प्रभावित हुई है। हम सभी को मन की बात कार्यक्रम को हर महीने पूरे परिवार के साथ सुनना चाहिए, क्योंकि यह देश व समाज को आगे बढ़ाने की मुहिम है। ढांडा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल नित नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं। हरियाणा सरकार इन नीतियों को आमजन तक पहुंचानें के लिए संकल्पबद्ध है।
अब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाया जा रहा है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव की जो समस्याएं हैं, इन सब को भी पूरा किया जाएगा। स्कूल की चार दिवारी तथा कमरों की छत बनवाने के कार्य को भी पूरा करवाया जाएगा। गांव के लिए जो सरकारी बस सेवा शुरू करवाने की जो मांग की गई है, उसे भी पूरा किया जाएगा। राज्यमंत्री ने अन्य विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर बेहत्तरीन समूह नृत्य करने तथा सूचना जन संपर्क विभाग की सांस्कृतिक टीम को 11-11 हजार रुपये देने की घोषण भी की। इस मौके पर तुषार ढांडा ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे
इस अवसर पर सरपंच अनिल कुमार, महेश चंद, सतबीर सिंह, रमेश, दिलावर सिंंह, नरेंद्र सिंह, जंगीर सिंह सिसला, किताब सिंह, गुरनाम सिंह, गुरदीप सिंह, कमलेश रानी, सतबीर सिंह, दलशेर सिंह, जयभगवान के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन