राज्यमंत्री ने जनसमस्याएं सुनकर दिए समाधान के आदेश

0
234
Minister of State gave orders for solution after listening to public problems
Minister of State gave orders for solution after listening to public problems

मनोज वर्मा,कैथल:
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने रविवार को अपने आवास पर जनसमस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के आदेश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान करें तथा यह सुनिश्चित करें कि बार-बार आमजन को सरकारी कार्यालय का चक्कर न काटना पडे।

विभिन्न विभागों से जुडी समस्याओं के निवारण

रविवार को राजेंद्रा सेठ कालोनी स्थित आवास पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने हलके के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उनके उचित समाधान के तत्काल अधिकारियों को आदेश दिए। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से वह खुद भली-भांति परिचित हैं और निरंतर इसके लिए प्रयासरत रहती हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों से जुडी समस्याओं के निवारण के लिए न केवल अधिकारियों को फोन पर ही उनके समाधान के आदेश दिए, अपितु अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन आमजन की सुनवाई के लिए समय निश्चित रखें। इससे दूर-दराज से आने वाले लोगों की परेशानी का समाधान होना आसान हो जाता है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक को आमजन के साथ बेहतर संवाद बनाकर रखना चाहिए। इससे न केवल आमजन की परेशानी को समझना भी आसान हो जाता है, वहीं उनके निवारण में भी कम समय लगता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 500 से अधिक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को आनलाइन किया जा चुका है, इसके लिए वह अपने नजदीकी सरल केंद्र तथा अटल सेवा केंद्र के माध्यम से इनका खुद भी लाभ उठाएं तथा अन्य पात्रों को भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

आधा दर्जन नवनिर्वाचित सरपंचों ने लिया आशीर्वाद

गांव दुब्बल के सरपंच सुखदेव, गांव सेरधा के सरपंच कृष्णा धर्मपत्नी होशियार सिंह, माजरा रोहेडा से सरपंच सुनीता धर्मपत्नी मुकेश, गांव मानस के सरपंच कर्मबीर भाल, कुलतारण के सरपंच देवेंद्र, धनौरी से सरपंच कपिल मघो माजरी के युवा सरपंच अमित दलाल ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें गांव के विकास के लिए कडा परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : कैल से पौवंटा साहिब हाइवे पर किसानों ने रोका काम

Connect With Us: Twitter