• मौके पर सभी को दिलाई विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ

Aaj Samaj (आज समाज), Minister of State Kamlesh Dhanda, मनोज वर्मा, कैथल : महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित देशों की सूची में शामिल करने का संकल्प लिया है और प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने के प्रत्येक देशवासी का सहयोग जरूरी है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ संबंधित लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शुरू किया गया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कार्यक्रम के साथ जन संवाद कार्यक्रम को समाहित किया है, जिससे मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा के दौरान गांव फरियाबाद और सेरधा में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान जोरदार स्वागत किया। राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और ग्रामीणों को कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। यात्रा के तहत गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गांव में कमलेश और शीला को मुफ्त गैस कनैक्शन के साथ गैस सिलेंडर और गैस चुल्हा भी दिया।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आज इसी संकल्प को पूरा करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के करोड़ों लोगों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब और वंचित भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे। देश की मोदी और प्रदेश की मनोहर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से देश-प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक उद्देश्य यह भी है कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पात्र वंचित व्यक्ति लाभ उठा सकें। इसके साथ-साथ मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डिप्टी सीईओ जिला परिषद कंचन लता, सुशील पांचाल,कपिल दीक्षित, अशोक कुमार, कृष्णा देवी, सतपाल, जगदीश चंद्र, दुली चंद, अमरजीत ढुल, सोनू, अजमेर सिंह, आनंद महीपाल, गुलशन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Punjabi Welfare Sabha : पंजाबी वेलफेयर सभा का पंजाबी परिवार मिलन समारोह 7 जनवरी को

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook